लखनऊः लखनऊ जंक्शन पर मौजूद यात्री उस समय चौंक गए जब उन्होंने वहां दिल्ली रेलवे स्टेशन का बोर्ड लगा देखा. इस दौरान यात्रियों में भी चर्चा शुरू हो गई कि आखिर जब स्टेशन लखनऊ का है तो इस पर बोर्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन का क्यों लगा है. आखिर में जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि एक फिल्म का सीन फिल्माने के लिए इस तरह का काम किया गया है तब जाकर चर्चाओं पर विराम लगा. लखनऊ जंक्शन पर फिल्म '14 फेरे' की शूटिंग का दृश्य फिल्माया गया है. शहरवासी इस अनोखी शादी के गवाह बनने को तैयार हैं.
फिल्म '14-फेरे' की शूटिंग शुरू
इन दिनों शहर में कॉमेडी फिल्म '14-फेरे' की शूटिंग हो रही है. इसके लिए लखनऊ जंक्शन को सेट के तौर पर नई दिल्ली बनाया गया है. ये फिल्म सामाजिक संदेश भी देने वाली है. फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य अभिनेता और कृति खरबंदा मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभा रहे हैं.