हैदराबादःअभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) शुक्रवार को लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात की. शिष्टाचार मुलाकात के दौरान कंगना रनौत ने मुख्यमंत्री के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की. अभिनेत्री ने यूपी में फिल्म सिटी बनाने की योजना के लिए बधाई दी.
सीएम योगी से मिलीं अभिनेत्री कंगना रनौत - लखनऊ समाचार
अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात की.
बता दें कि कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म 'तेजस' की शूटिंग इस कर रही हैं. इस फिल्म में कंगना इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं. इसी फिल्म की शूटिंग कंगना रनौत मुरादाबाद में कर रही थीं. मुरादाबाद से शूटिंग खत्म करने के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत लखनऊ पहुंची और सीएम आवास पर सीएम योगी से मुलाकात की. कंगना और सीएम योगी के मुलाकात की जानकारी भाजपा की ओर ट्विट करके दी गई है.
इसे भी पढ़ें-कंगना ने शुरू की 'तेजस' की शूटिंग, वायुसेना की वर्दी में पहली बार आईं नजर