उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तिरुपति मंदिर में एक्ट्रेस अर्चना गौतम कर्मचारियों से उलझी, दर्शन को लेकर हुआ था विवाद - Tirupati temple

बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना गौतम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह आंध्रप्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में दर्शन को लेकर हुए विवाद के बाद गुस्से में चीख रही है. यूपी की रहने वाली अर्चना बॉलीवुड के अलावा साउथ इंडियन सिनेमा में काफी पॉपुलर हैं.

etv bharat
एक्ट्रेस अर्चना गौतम

By

Published : Sep 5, 2022, 5:31 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 10:50 PM IST

तिरुपति (आंध्रप्रदेश): हिंदी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस और कांग्रेस की राजनेता अर्चना गौतम ने तिरुपति तिरुमला देवस्थानम पर श्रद्धालुओं को परेशान करने और दर्शन के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है.

तिरुपति तिरुमला देवस्थानम ( TTD) से मिली जानकारी के अनुसार, एक सितंबर को तिरुपति मंदिर में दर्शन करने आई थीं. जबकि उन्होंने 31 अगस्त के लिए तीन सौ रुपये वाला स्पेशल दर्शन का टिकट लिया था. उत्तर प्रदेश की अभिनेत्री अर्चना गौतम के पास केंद्रीय मंत्री का लेटर भी था, जिसमें ब्रेक दर्शन की सिफारिश की गई थी. अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि तिरुपति तिरुमला देवस्थानम ( TTD) पहुंचने पर उन्हें दर्शन नहीं करने दिया गया और ब्रेक दर्शन कराने के नाम पर 10 हजार 500 रुपये की डिमांड की गई.

तिरुपति मंदिर में एक्ट्रेस अर्चना गौतम

इस पर स्टाफ और एक्ट्रेस अर्चना गौतम के बीच तीखी नोकझोंक हुई. इस घटना के बाद अर्चना गौतम ने अपने ट्विटर पर तिरुमाला की यात्रा के दौरान हुई घटनाओं के सेल्फी वीडियो पोस्ट किए हैं. एक वीडियो में उन्होंने विवादित बयान भी दिया है. वीडियो में वह यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि मंदिर प्रशासन 10,500 रुपये में ब्रेक दर्शन टिकट बेचकर डकैती कर रहा है.

पढ़ेंः वाराणसी नमो घाट पर नमस्ते प्रतीक में दिखा होल, गुड़वत्ता पर उठ रहे सवाल

बता दें कि एक्ट्रेस अर्चना गौतम एक्टिंग के साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अर्चना गौतम को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से टिकट दिया था. 26 वर्ष की अर्चना गौतम बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी है. अर्चना ने 2015 में ग्रेट ग्रैंड मस्ती फिल्म से डेब्यू किया था. इसके अलावा वह श्रद्धा कपूर की लीड रोल वाली मूवी हसीना पार्कर और बरोटा कंपनी जैसी फिल्म भी कर चुकी हैं. इसके अलावा अर्चना ने कई साउथ इंडियन फिल्मों में भी रोल कर चुकी हैं.

पढ़ेंः पोस्टर गर्ल्स ने बिगाड़ा था कांग्रेस का 'मिशन यूपी', बिकिनी गर्ल ने भी किया निराश

Last Updated : Sep 5, 2022, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details