लखनऊ : सुहागन धारावाहिक के प्रमोशन के लिए लीड स्टार एक्ट्रेस (साऊथ एक्ट्रेस) अंशुला धवन राजधानी लखनऊ पहुंची. तमिल फिल्मों में एक्ट्रेस अंशुला अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को दीवाना बनाया है. हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में धारावाहिक सुहागन से डेब्यू कर रही हैं. एक्ट्रेस अंशुला ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि बचपन से ही मुझे एक्टिंग का क्रेज था. सबसे पहले मॉडलिंग की उसके बाद तमिल फिल्मों में ब्रेक मिला जल्दी उनकी एक तमिल फिल्म रिलीज होने वाली है. इसी के साथ में हिंदी धारावाहिक सुहागन में दिखाई देंगी. एक्ट्रेस अंशुला ने न केवल शहर के प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों की यात्रा की, बल्कि कुछ लोकप्रिय व्यंजनों का स्वाद भी लिया.
नेगेटिव और पॉजिटिव रोल में कोई फर्क नहीं :एक्ट्रेस अंशुला धवन ने बताया कि एक कलाकार होने के नाते फिल्मों में काम करना धारावाहिक में काम करना कुछ अलग नहीं है. बस फिल्मों में एक दो महीने में शूटिंग खत्म हो जाती है. वहीं धारावाहिक एपिसोड के अनुसार शूट होते हैं और यह लगातार चलते रहते हैं. रही बात निगेटिव और पॉजिटिव रोल की यह निर्भर करता है कि निदेशक आपको कौन से रोल के लिए परफेक्ट समझ रहा है. बतौर एक्टर नेगेटिव और पॉजिटिव रोल कुछ भी अलग नहीं होता है. बस दर्शकों का थोड़ा सा नजरिया बदल जाता है. बाकी एक्टिंग में कोई भी बदलाव नहीं होता है. यहां तक की शूट के समय भी कोई बदलाव नहीं होता है.