उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ पहुंचे फिल्म ला वास्ते के कलाकार, लीड एक्टर ओंकार कपूर ने कही खास बात

फिल्म ला वास्ते के कलाकार राजधानी लखनऊ पहुंचे और ईटीवी भारत से खास बातचीत में फिल्म की कहानी साझा की. लीड एक्टर ओंकार कपूर ने कहा कि फिल्म के माध्यम से आज के युवा वर्ग को साकारात्मक संदेश देने की कोशिश की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 23, 2023, 8:20 PM IST

लखनऊ पहुंचे फिल्म ला वास्ते के कलाकार, लीड एक्टर ओंकार कपूर ने कही खास बात .

लखनऊ :समाज में विभिन्न तरह के लोग हैं, जो जरूरत पड़ने पर अपनों के साथ ही नहीं खड़े होते हैं. वहीं बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जिनका किसी के साथ खून का रिश्ता तो नहीं होता. इसके बावजूद जरूरत पड़ने पर जरूर आगे कदम बढ़ाते हैं. एक युवा जो काबिल है और सक्षम भी है. बावजूद इसके उसे डिग्री लेने के बाद भी नौकरी नहीं मिलती है. नौकरी की चाह ने दर-दर भटकता है, लेकिन नौकरी हासिल नहीं होती है और यहीं से शुरू होती है 'ला वास्ते' फिल्म की कहानी.

लखनऊ पहुंचे फिल्म ला वास्ते के कलाकार, लीड एक्टर ओंकार कपूर ने कही खास बात

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बॉलीवुड एक्टर ओंकार कपूर ने फिल्म से जुड़ी जानकारी साझा की. उनके साथ ला वास्ते फिल्म के प्रमोशन के लिए साथी कलाकार भी थे. एक्टर ओंकार कपूर ने बताया कि यह फिल्म पूरी तरह से युवाओं पर आधारित है. जिस तरह से एक युवा संघर्ष का जीवन जीता है, फिल्म उसी पर केंद्रित है. पढ़े लिखे और स्किल्ड होने के बावजूद युवाओं को आज के दौर में नौकरी नहीं मिल रही है. नौकरी न मिलने से युवा पूरी तरह से टूट जाता है, क्योंकि उसके ऊपर उसके परिवार की जिम्मेदारी होती है. फिल्म के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार से युवा आज के दौर में संघर्ष करता है और नौकरी के लिए जूझ रहा है. इसके बाद उसे एहसास होता है कि जिंदगी ठहरने का नाम नहीं है, बल्कि जिंदगी हमेशा चलते रहने का नाम है. फिर इसके बाद है वह लाश उठाने का काम करता है और इसी के तहत लोगों की मदद करता नहीं हैं. ला वास्ते का मतलब है 'लाश के वास्ते'. इसमें एक्टर रोजगार ढूंढता है, लेकिन जब उसे नहीं मिलता है तो आखिर में उसे लाश उठाने का काम करना पड़ता है और इसी से उसे एक नाम और मुकाम हासिल होता है.

लखनऊ पहुंचे फिल्म ला वास्ते के कलाकार, लीड एक्टर ओंकार कपूर ने कही खास बात .


बातचीत के दौरान ओंकार कपूर ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में मैंने बतौर चाइल्ड एक्टर भी काम किया है. जिसमें बीवी नंबर-1, जुदाई और जुड़वा जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने का मौका मिला. बचपन से ही इंडस्ट्री से जुड़ा रहा. चाइल्ड एक्टिंग का अलग ही अनुभव मुझे मिला है. जिसके जरिए मैंने एक्टिंग की बारीकियों को सीखा. फिर प्यार का पंचनामा फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया. बचपन में मुझे जो एक्सपीरियंस मिला वह काफी अच्छा रहा. बड़ी सेलिब्रिटीज के साथ काम करने का मौका मिला और अच्छी फिल्म बैनर के तहत मैंने काम किया.

यह भी पढ़ें : Jr NTR के बर्थडे सेलिब्रेशन पर फैंस ने दी बकरियों की बलि, पुलिस ने किया 9 को गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details