उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'दखल दो' अभियान में जुड़े अभिनेता राजकुमार राव - violence against women

स्वयंसेवी संस्था ब्रेक थ्रू ने निजी और सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं और लड़कियों के साथ होने वाली हिंसा को रोकने पर प्रोत्साहित करने के लिए 'दखल दो' अभियान शुरू किया है. फिल्म अभिनेता राजकुमार राव ने लोगों से इस अभियान के तहत हिंसा को लेकर दखल देने की अपील की है. यह अभियान 19-25 आयु वर्ग के युवाओं को प्रेरित करने के लिए बनाया गया है.

राजकुमार राव, अभिनेता
राजकुमार राव, अभिनेता

By

Published : Jan 1, 2021, 11:13 AM IST

लखनऊ: अक्सर महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा को रोकने के लिए राजकुमार राव ने लोगों से दखल देने की अपील की है. स्वयंसेवी संस्था ब्रेक थ्रू ने निजी और सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं और लड़कियों के साथ होने वाली हिंसा को रोकने पर प्रोत्साहित करने के लिए 'दखल दो' अभियान शुरू किया है. यह अभियान 19-25 आयु वर्ग के युवाओं को प्रेरित करने के लिए बनाया गया है. ब्रेक थ्रू ने अभियान में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव से हाथ मिलाया है.

कृति प्रकाश, ब्रेक थ्रू संस्था की स्टेट हेड .
ब्रेक थ्रू संस्था की स्टेट हेड कृति प्रकाश ने बताया कि महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए दखल दो अभियान शुरू किया है. दखल दो कैंपेन जागरूकता बढ़ाने, कार्रवाई को प्रेरित करने और अधिक लोगों को लिंग आधारित हिंसा को नकारते हुए 'और नहीं' कहने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस संदेश को पूरे देश में बड़ी संख्या में लोगों तक ले जाने के लिए प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार राव हमारे साथ जुड़े हैं. दखल दो अभियान यूपी, हरियाणा, बिहार, झारखंड और दिल्ली में चलेगा.न बने मूकदर्शक

हाल के सालों में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा के मामले विशेष रूप से सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ते हुए देखे गए हैं. एनसीआरबी-2018 की रिपोर्ट के अनुसार देशभर में महिलाओं के खिलाफ अपराध के करीब 3.78 लाख मामले दर्ज हुए हैं. दखल दो कैंपेन का उद्देश्य लोगों को जागरूक बनाना है. ताकि वो चेंज मेकर बनें न कि मूकदर्शक यानि वे महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को अनदेखा न करें, बल्कि आगे बढ़कर उसे रोकने के लिए कदम बढ़ायें.
रेडियो पर सुनाने का मिलेगा मौका

ब्रेक थ्रू संस्था की स्टेट हेड कृति प्रकाश ने बताया कि दखल दो अभियान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया सहित कई माध्यमों का उपयोग कर रहे हैं. जिसमें 19 से 25 आयु वर्ग के लोग शामिल हो सकेंगे. इस अभियान में हम एक प्रतियोगिता की भी घोषणा कर रहे हैं. प्रतिभागियों में शामिल होने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9953124083 या दखल दो के पेज पर जाकर अपनी कहानियों को वीडियो, ऑडियो या लिखकर साझा करना होगा. प्रतियोगिता में जीतने वाले तीन विजेताओं को अभिनेता राजकुमार राव से उनके दखल के लिए पर्सनल मैसेज और अपनी कहानी रेडियो पर सुनाने का मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details