उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

न्यायपालिका पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने दर्ज कराई FIR - नागरिकता संशोधन कानून

न्यायपालिका पर अमर्यादित टिप्पणी के मामले में एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने लखनऊ के गोमती नगर थाने में FIR दर्ज कराई है. नूतन ठाकुर का आरोप है कि यूपी सरकार द्वारा प्रदर्शनकारियों के पोस्टर लगाने के मामलें में हाईकोर्ट के स्वतः संज्ञान लेने पर लोगों ने सोशल मीडिया पर न्यायपालिका के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी.

etv bharat
activist nutan thakur

By

Published : Mar 14, 2020, 3:36 AM IST

लखनऊःनागरिकता संशोधन कानून 2019 को लेकर हुए विरोध में प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों ने बड़े पैमाने पर ने आगजनी और तोड़फोड़ की थी. इस हिंसा में सम्मिलित लोगों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के आधार पर योगी सरकार ने पोस्टर लगवाए थे. इस मामले पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था और सराकर को आरोपियों के पोस्टर हटाने का निर्देश दिया था. जिसके बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर न्याय पालिका को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी. जिसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने लखनऊ के गोमती नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. नूतन ठाकुर का आरोप है कि लोगों ने हाईकोर्ट के स्वतः संज्ञान लेने पर सोची समझी रणनीति के आधार पर न्यायपालिका के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियां की है.

एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने दर्ज कराई FIR.

हाईकोर्ट ने लिया था स्वतः संज्ञान
नूतन ठाकुर ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि पिछले दिनों लखनऊ जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से आरोपियों के फोटो और पोस्टर सार्वजनिक किए गए थे. जिसके बाद हाईकोर्ट ने इसका स्वतः संज्ञान लिया था. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर न्यायपालिका और न्यायाधीशों पर अमर्यादित व आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं.

यह भी पढ़ेंः-लखनऊः मुख्तार अंसारी के नाम पर 2.5 करोड़ की ठगी

सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर होगी जांच
इन टिप्पणियों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह एक साजिश का हिस्सा है. न्यायपालिका पर इस तरह की टिप्पणियों को देखकर उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की, जिसके बाद गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. नूतन ठाकुर ने बताया कि यह FIR अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई है. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है. अब सोशल मीडिया पोस्ट की मदद से ऐसा करने वालों तक पहुंचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details