स्मारक घोटाले में सरकार ने दी अभियोजन की स्वीकृति, IAS समेत 39 पर होगी कार्रवाई - मायावती सरकार में स्मारक घोटाला
मायावती सरकार में हुए स्मारक घोटाले में योगी सरकार ने अभियोजन की स्वीकृति दे दी है. अब 1410 करोड़ के स्मारक घोटाले में तत्कालीन IAS राम बौद्ध मौर्य सहित 39 के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
स्मारक घोटाले में 39 लोगों पर कार्रवाई होगी.
लखनऊ: मायावती सरकार में हुए 1410 करोड़ के स्मारक घोटाले को लेकर योगी सरकार ने अभियोजन की स्वीकृति दे दी है. स्मारक घोटाले में संलिप्त पाए गए तत्कालीन IAS अधिकारी राम बौद्ध मौर्य सहित 39 के खिलाफ भ्रष्टाचार की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि 2 साल पहले ईडी ने इन सभी के ऊपर अभियोजन की स्वीकृति मांगी थी.