लखनऊः डी फार्मा से लेकर सभी दूसरे डिप्लोमा पाठ्यक्रम की उत्तर प्रदेश में फीस निर्धारित की गई है. प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से साफ किया गया है कि इस निर्धारित शुल्क से अतिरिक्त लेने पर संबंधित संस्थान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए बकायदा हेल्पलाइन भी जारी की गई है. फीस का विवरण jeeup.nic.in पर देखा जा सकता है.
ये है विभिन्न संस्थानों की फीस
सरकारीः10,370 रुपए (सभी पाठ्यक्रम)
ऐडेडः19 हजार रुपये (सभी पाठ्यक्रम)
निजीः डिप्लोमा इन फार्मेसी की 45 हजार रुपये
- फार्मेसी को छोड़कर एक और 2 साल के डिप्लोमा पाठ्यक्रम की फीस 22,500 रुपये
- 3 साल के डिप्लोमा पाठ्यक्रम की फीस 30,150 रुपये
- डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर असिस्टेंटशिप की फीस 30,250 रुपये
- डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी की फीस 31,300 रुपये
जारी फीस से ज्यादा लेने पर होगी कार्रवाई इसे भी पढ़ें- दिल्ली में योगी : मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी या असंतोष दबाने की कवायद?
यहां फोन करके दर्ज करा सकते हैं शिकायत
प्राथमिक शिक्षा परिषद की ओर से हेल्पलाइन सेवाएं भी जारी की गई है. इन नंबरों पर फोन करके छात्र और अभिभावक फीस से संबंधित अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.
- टोलफ्री नंबर-18001806589
- नंबरों 0522-2630678 और 0522-2630667
जारी फीस से ज्यादा लेने पर होगी कार्रवाई आवेदन की प्रक्रिया जारी
उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत 15 जून तक आवेदन लिए जाएंगे. कोरोना संक्रमण और उसके बाद की स्थितियों के चलते इस बार आवेदनों की संख्या काफी कम बताई जा रही है. अभी तक करीब 3 लाख आवेदन आए हैं. अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से राजकीय, अनुदानित और निजी क्षेत्र की पॉलिटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश ले सकेंगे. राजधानी समेत प्रदेश भर में पॉलिटेक्निक संस्थानों की संख्या करीब 1,350 है. इनकी करीब 1.32 लाख सीटों पर दाखिले लिए जाते हैं. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने इस बार सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन कर परीक्षा कराने का फैसला लिया है. इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश भर में संचालित कॉलेजों के करीब 58 ट्रेड में दाखिले लिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली और लखनऊ के बीच तनातनी बढ़ी : अखिलेश यादव