लखनऊ: धान खरीद में लापरवाही करने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि हर हाल में किसानों को एमएएसपी का पूरा लाभ दिलाया जाए. इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. सीएम योगी ने तेजी से धान खरीद करने के निर्देश दिए हैं.
विभागीय समीक्षा बैठक में सीएम ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने बुधवार को विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान धान क्रय केंद्रों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त काटों की व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दुग्ध उत्पादन के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए अधिक से अधिक राजस्व ग्रामों में दुग्ध समितियों के गठन का कार्य किया जाए. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों का गठन करते हुए इन्हें डेयरी परियोजनाओं से जोड़ा जाए. पीसीडीएफ की डेयरियों के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं. उन्होंने कहा कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गो-आश्रय स्थलों का नियमित निरीक्षण करें. इनकी व्यवस्थाओं को बेहतर करें.
धान खरीद में लापरवाही करने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई - lucknow news
सीएम योगी ने बुधवार को विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान धान क्रय केंद्रों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त काटों की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि धान खरीद में लापरवाही करने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
समय से पूरा करें वरासत अभियान
मुख्यमंत्री ने वरासत अभियान को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि वरासत अभियान के दौरान प्रदेश के समस्त गांवों में समयबद्ध ढंग से कार्य करते हुए निर्विवाद उत्तराधिकार को खतौनियों में दर्ज किया जाए. प्रदेश में इस समय निर्विवाद उत्तराधिकार को खतौनियों में दर्ज करने का अभियान चलाया जा रहा है.
माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का रखें ध्यान
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में आगामी माघ मेले की सभी तैयारियां गुणवत्तापूर्ण ढंग से की जाएं. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं दी जाएं. विशेषकर कल्पवासियों तथा साधु-संतों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. सीएम योगी ने माघ मेला परिसर में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं. मेले के दौरान स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन के विशेष प्रबन्ध किए जाएं. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, एसीएस सूचना नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.