उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डग्गामार वाहनों के खिलाफ पुलिस चलाएगी अभियान

राजधानी लखनऊ में फर्राटा भर रहे डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई करने की तैयारी की तैयारी हो रही है. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस जल्द ही अभियान चालएगी.

डग्गामार वाहनों पर होगी कार्रवाईडग्गामार वाहनों पर होगी कार्रवाई
डग्गामार वाहनों पर होगी कार्रवाई

By

Published : Jun 12, 2020, 5:22 AM IST

लखनऊ:लॉकडाउन के दौरान राजधानी की सड़कों पर जहां वाहनों की संख्या न के बराबर नजर आ रही थी, वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन खुलने के बाद सड़कों पर भारी संख्या में वाहन देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच लखनऊ महानगर में डग्गामार वाहन भी फर्राटा मारने लगे हैं. राजधानी की सड़कों पर फर्राटा भर रहे ये डग्गामार वाहन लंंबे समय से पुलिस के लिये सिर दर्द का सबब बने हुए हैं. इन डग्गामार वाहनों को प्रतिबंधित करने के लिए पुलिस ने कमिश्नरी सिस्टम से पहले भी तमाम प्रयास किए, लेकिन ये डग्गामार आज भी लखनऊ की सड़कों पर दौड़ रहे हैं.

डग्गामार वाहनों पर होगी कार्रवाई

ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर अवैध नंबर प्लेट, डग्गामार वाहन और बिना परमिट शहर में चलाए जा रहे वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए एक बार फिर कमर कसी है. ऐसी गाड़ियों का संचालन रोकने के लिए लखनऊ पुलिस, आरटीओ संभाग, सिविल पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मिलकर एक अभियान चलाएंगे. इस अभियान के दौरान अवैध रूप से शहर में संचालित हो रहे डग्गामार वाहन, बाहर के परमिट, पुराने डीजल वाहन, प्राइवेट वाहन और टैक्सी वाहन पर अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी.

इस पूरे मामले पर डीसीपी ट्रैफिक चारू निगम ने बताया कि पुराने समय से अवैध रूप से चल रहे डग्गामार वाहनों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन पहले भी प्रयास करता रहा है. लॉकडाउन खुलने के बाद पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशन में आरटीओ संवाद और ट्रैफिक पुलिस के साथ सिविल पुलिस मिलकर अवैध रूप से चल रहे डग्गामार वाहन और प्राइवेट वाहन टैक्सी पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाकर ऐसे वाहनों को प्रतिबंधित करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details