लखनऊ. दिवाली पर जलने वाले पटाखों के प्रदूषण से निपटने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी अपने स्तर से तैयारियों में जुट गया है. इसी क्रम में पटाखों से होने वाले प्रदूषण को कम करने औॅर रोक लगाने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (uttar pradesh pollution control board) ने एडवाइजरी जारी कर बेरियम साल्ट रहित पटाखों को जलाने की अनुमित दी है. इसके अलावा शांत स्थानों पर पटाखों को जलाने का आग्रह किया है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (pollution control board ) ने स्कूल प्रबंधकों से छात्रों को पटाखे रहित दीवाली मनाने के लिए प्रेरित करने की अपील की है.
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (uttar pradesh pollution control board) की एडवाइजरी के अनुसार ज्यादा शोर वाले पटाखे जलाने के साथ भीड़ भाड़, अस्पतालों आदि संवेदनशील स्थानों के आसपास पटाखे न जलाने की अपील की है. इसके अलावा मानक के अनुसार निर्मित पटाखे ही जलाने की अपील की है. इसके अलावा स्कूल, न्यायालय, धार्मिक स्थानों पर पटाखे न जलाने की हिदायत दी है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लोगों से पटाखे रहित दिवाली मनाने के साथ ही एनजीओ और स्कूल प्रबंधकों से लोगों को जागरूक करने के लिए आग्रह किया है.