लखनऊ :नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने गुरुवार को विज्ञापन एजेंसियों की आउटडोर एसोसिएशन के साथ बैठक कर शहर में लगीं अवैध होर्डिंग्स व यूनीपोल को जल्द हटाने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान उन्होंने कालिदास चौराहे के समीप विज्ञापन स्ट्रक्चर को तत्काल हटाने के निर्देश दिए. इसके अलावा घरों पर लगे ओवरसाइज विज्ञापन को स्ट्रक्चर सहित हटवाने को कहा है. आदेश के तहत ओवरसाइज डिजिटल स्क्रीन, मुख्य मार्ग के डिवाइडर के समस्त यूनिपोल को हटवाना है. यह कार्रवाई एजेंसियों को प्राथमिकता के आधार पर दो दिन में पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं. अन्यथा की स्थिति में नगर निगम की ओर से उक्त कार्य विभागीय स्तर पर कराया जाएगा. जिसकी क्षतिपूर्ति संबंधित एजेंसियों से वसूल की जाएगी और सम्बन्धित एजेंसी पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.
मनमाने तरीके से हो रहा विज्ञापन का कारोबार
शहर की सड़कों पर विज्ञापन सामग्रियों की भरमार है. मानकों के विपरीत लगे बड़ी संख्या में होर्डिंग और यूनीपोल लगा दिए गए हैं. यूनीपोल लगवाकर विज्ञापनों की बुकिंग हो रही है. इसके अलावा जगह कब्जाने की होड़ में विज्ञापन एजेंसियां डिवाइडर भी तोड़ दे रही हैं. सिंचाई विभाग, सूचना, लोनिवि की मिलीभगत से बिना विभागीय अनुमति तमाम यूनीपोल और होर्डिंग लगाए गए हैं. इनमें कई होर्डिंग के सांचे जर्जर हो चुके हैं, जो राहगीरों की जान पर खतरा बने हैं. निर्देश के अनुसार शहर में होर्डिंग लगाने के लिए मानक के अनुसार आकार निर्धारित किया जाना है. इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित होगी, जो स्थल चिंहित करेगी.