लखनऊ :राजधानी लखनऊ के नाका कोतवाली इलाके में पड़ने वाले राजकीय बालगृह (बालिका) से किशोरियों के गायब होने के मामले पर पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है. दरअसल, बालिका गृह से चार जुलाई को पांच किशोरियों के गायब होने का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस सीतापुर, गोंडा समेत अन्य जनपदों से किशोरियों को बरामद किया था. इसके बाद भी अभी शानिवार को भी एक किशोरी के गायब होने का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में भी मुकदमा लिख लिया है. चार जुलाई के मामले पर अधीक्षिका समेत कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट पुलिस ने तैयार कर लिया है. इसके बाद ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने के लिए विभागीय अनुमति के लिए पत्र लिखा है.
नाका कोतवाल मनोज मिश्रा की मानें तो राजकीय बाल गृह (बालिका) से चार जुलाई को पांच किशोरियों के लापता होने का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने बालिका गृह की अधीक्षिका मिथिलेश कुमारी के शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था. उन्होंने कहा इस मामले पर पुलिस ने अधीक्षिका व कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही उजागर होने पर चार्जशीट तैयार हो गई है. उन्होंने कहा चार्जशीट तैयार होने के बाद कोर्ट में दाखिल करने के लिए विभाग को पत्र लिखकर अनुमति मांगी गई है. इसके साथ ही बालिका गृह की अधीक्षिका व कर्मचारियों की लापरवाही पर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को भी पत्र भेजा गया है.