लखनऊ:पूरे देश मेंकिसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है. वहीं राजधानी की दुबग्गा सब्जी मंडी को व्यापारियों द्वारा भ्रामक सूचना देकर बंद करवा दिया गया, जिसको लेकर एडीएम विश्व भूषण मिश्रा ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
लखनऊ में भ्रामक सूचना देकर मंडी बंद कराने वालों के खिलाफ होगी कारवाई - भारत बंद
यूपी की राजधानी लखनऊ में भ्रामक सूचना देकर मंडी बंद कराने का मामला सामने आया है. इस मामले में मंडी समिति के अधिकारी एडीएम विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि मंडी में बंदी करने का शासन की तरफ से कोई आदेश नहीं है. ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जानिए क्या है पूरा मामला
जहां एक तरफ भारत बंद के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन द्वारा पूरे भारत को बंद करने का ऐलान किया गया, वहीं दुबग्गा सब्जी मंडी के आढती और व्यापारियों के अध्यक्ष और महामंत्री ने छह दिसंबर को पर्चे छपवा कर मंडी बंद करने का अनाउंस करवाया था. लेकिन इसको दरकिनार करते हुए मंडी समिति के अधिकारी एडीएम विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि मंडी में बंदी करने का शासन की तरफ से कोई आदेश नहीं है. आज मंडी पूरी तरह से खुली हुई है.
इसको देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी एडीएम विश्व भूषण मिश्रा और मंडी सचिव संजय सिंह सहित मंडी प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचकर मंडी खुलवाया. वहीं बताया गया कि आज किसी तरह की मंडी में बंदी नहीं है. इस तरह की भ्रामक सूचना फैलाकर मंडी बंद करवाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं उनका लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा.
एडीएम ने दी जानकारी
एडीएम विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि आज दुबग्गा मंडी में किसी तरह की बंदी नहीं है. अगर किसी भी व्यापारी द्वारा भ्रामक सूचना देकर मंडी बंद करवाने का काम किया गया है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उनका लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा.