उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ जहरीली शराब प्रकरण में दोषी अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई - दोषी अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों का मामला नहीं थम रहा है. हालांकि प्रतापगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद अब शासन ने इस मामले में जांच के बाद दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया है.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी

By

Published : Apr 5, 2021, 11:44 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से होने वाली मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मार्च महीने में ही कई जनपदों में जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन से ज्यादा मौतें हुई थीं. वहीं पिछले महीने प्रतापगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद अब शासन ने इस मामले में जांच के बाद दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. वहीं अब अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रतापगढ़ जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश कुमार द्विवेदी एवं क्षेत्राधिकारी कुंडा जितेंद्र सिंह परिहार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ें-रोपड़ जेल के बाहर हलचल तेज, कल यूपी पुलिस के हवाले होगा मुख्तार!


प्रतापगढ़ के इन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ जिले के जहरीली शराब कांड में दोषी पाये गये पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस मामले में हुई कार्रवाई का विवरण देते हुए बताया कि प्रतापगढ़ जिले के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री दिनेश कुमार द्विवेदी एवं क्षेत्राधिकारी कुंडा श्री जितेंद्र सिंह परिहार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया है. साथ ही पूरी घटना की जांच भ्रष्टाचार निवारण संगठन से कराए जाने के भी निर्देश दिये गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details