लखनऊ: बुलंदशहर के एक विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी और शिक्षक के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. मामला तूल पकड़ने के बाद सरकार के स्तर पर डैमेज कंट्रोल की कार्रवाई की जा रही है. बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने बताया कि मारपीट की घटना की जानकारी उन्हें मीडिया के माध्यम से मिली है.
लखनऊ: खंड शिक्षा अधिकारी और शिक्षक के बीच मारपीट, कार्रवाई के आदेश - Bulandshahr news
बुलंदशहर में मारपीट करने वाले शिक्षा अधिकारी और शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
![लखनऊ: खंड शिक्षा अधिकारी और शिक्षक के बीच मारपीट, कार्रवाई के आदेश Basic Education Minister Dr. Satish Chandra Dwivedi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8417387-458-8417387-1597400342782.jpg)
बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि घटना संज्ञान में आते ही उन्होंने तत्काल महानिदेशक, स्कूल शिक्षा को निर्देशित किया है कि मारपीट की घटना में जो शामिल हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए. बेसिक शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिया है कि मामले की तत्काल विभागीय जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि इस घटना से शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हुई है. ऐसी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
दूसरी ओर जानकारी मिली है कि इस घटना से प्राथमिक शिक्षकों में खासा आक्रोश है और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए शिक्षक संगठनों ने शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्री से संपर्क स्थापित किया है.