लखनऊः जिले के चारबाग क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे होटलों को संरक्षण देने के मामले में कई अभियंताओं पर गाज गिर सकती है. गौरतलब है कि चारबाग क्षेत्र में होटल विराट इंटरनेशनल व एसजेएस अवैध रूप से चल रहे थे. इन्हें संरक्षण देने वाले अभियंताओं पर कार्रवाई को लेकर बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक होनी है. इस बारे में विशेष सचिव आवास विभाग रणविजय सिंह अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को 20 जनवरी को सौंपेंगे. वहीं, इस मामले में 30 से अधिक अफसरों, अभियंताओें और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करके एलडीए ने शासन को अपनी रिपोर्ट पिछले दिनों ही भेज दी थी.
आवासीय मानचित्र पर अवैध होटल
लखनऊ के नाका चारबाग में आवासीय जमीन पर एकल आवासीय नक्शा पास कराकर अवैध होटल बना दिया गया था. यह सब एलडीए के इंजीनियरों की मिलीभगत से किया गया. यह कारनामा तब खुला जब 19 जून 2018 को यहां भीषण अग्निकांड हुआ और सात लोगों की मौत हो गई. सात लोगों की मौत होने के बाद भी दोषी और अवैध निर्माण के जिम्मेदार इंजीनियरों को बचाने का लगातार प्रयास किया जाता रहा. पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ की नाराजगी और सख्ती के बाद एलडीए के भ्रष्ट इंजीनियरों पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बनाई गई और शासन को भेज दी गई है.