लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से परिवहन विभाग और परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने सभी सम्भागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि एकमुश्त समाधान योजना को बस ऑपरेटरों तक पहुंचाए. जिन जनपदों में ओटीएस की प्रगति रिपोर्ट(OTS progress report) धीमी है. उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह(Minister of State for Transport Dayashankar Singh) ने कहा कि सभी स्कूल/कॉलेज प्रबंधकों से वार्ता कर आगामी 17 सितम्बर को सड़क सुरक्षा रैली निकालें और अधिकारी छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाएं. जिससे सड़क सुरक्षा जन आन्दोलन बन सके. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सड़क दुर्घटना को लेकर सख्त हैं. प्रदेश सरकार का सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत तक कमी लाने का लक्ष्य है. इसके लिए स्कूलों/कालेजों में रोड सेफ्टी क्लब को और क्रियाशील व उपयोगी बनाएं.
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित करें. मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि अधिकारी अनधिकृत बसों को चिन्हित करें और उन्हें परिवहन निगम से अनुबन्ध करने का मौका दिया जाए. जिन बसों की स्थिति अच्छी होगी उन्हें मुख्य एवं ग्रामीण मार्गों पर संचालित किया जायेगा. उन्होंने परिवहन विभाग और निगम के अधिकारियों को टीमवर्क बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए. कहा कि बस स्टैण्डों पर यात्री मूलभूत सुविधाओं का अधिकारी विशेष ध्यान रखें.