उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिना अनुमति शोभायात्रा, जुलूस और माइक लगने पर होगी अफसरों पर कार्रवाई: सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को टीम-9 के अफसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में सीएम ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए.

etv bharat
सीएम योगी

By

Published : Apr 21, 2022, 4:00 PM IST

लखनऊ :सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज टीम-9 के अफसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में सीएम ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अपनी धार्मिक विचारधारा से हर किसी को अपनी उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है. सीएम योगी ने आगे कहा कि पूर्व में अनुमति से जहां माइक लगे हैं, वहां माइक का प्रयोग किया जा सकता है. लेकिन यह सुनिश्चित हो कि माइक की आवाज़ उस परिसर से बाहर न आए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माइक आदि की आवाज से अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. नए स्थलों पर नए माइक लगाने की अनुमति न दें. इसका गंभीरता से ध्यान रखा जाए.

यह भी पढ़ें-खेल प्रतिभाओं को निखारने पर फोकस, गांवों में मनरेगा से बनेंगे खेल के मैदान: केशव मौर्य

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई शोभायात्रा, धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाली जाए. अनुमति देने से पूर्व आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए. किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाना चाहिए. माहौल खराब हुआ तो हर स्तर पर संबंधित अफसरों की जवाबदेही तय की जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details