लखनऊ : प्राग नारायण रोड पर यजदान बिल्डर के अवैध निर्माण (illegal construction of Yazdan builder) को ध्वस्त करने की कार्रवाई सोमवार सुबह विधिवत शुरू कर दी गई. इस काम को 15 दिन में लखनऊ विकास प्राधिकरण कर पाएगा. बिल्डर पर आरोप है कि उसने नजूल की भूमि पर यह निर्माण किया है. मजे की बात यह है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नजूल की भूमि होने के बावजूद इसका नक्शा पास कर दिया. दूसरी ओर इस नक्शे के आधार पर रेरा से पंजीकरण भी मिल गया, जिसकी वजह से अनेक निवेशक इस अपार्टमेंट में फ्लैट खरीद चुके हैं. जिनका करोड़ों रुपया अपार्टमेंट में फंस चुका है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के किसी भी अफसर पर इस मामले में कार्रवाई ना होना बड़े सवाल खड़े कर रहा है.
बसपा नेता फहद यजदान ने प्राग नारायण रोड स्थित नजूल की भूमि पर वर्ष 2015 में यजदान अपार्टमेंट का निर्माण शुरू किया था. लविप्रा के मानचित्र सेल, प्रवर्तन के अफसरों के साथ तत्कालीन सचिव और उपाध्यक्षों पर नजूल की जमीन पर अवैध यजदान अपार्टमेंट बनवाने के आरोप लगे. लविप्रा के अफसरों ने नियमों को ताख पर रखकर अपार्टमेंट का मानचित्र स्वीकृत कर दिया था, हालांकि वर्ष 2016 में लविप्रा ने नोटिस भेजकर इसको सील करा दिया था. लविप्रा के अफसरों की पोल खुलने के बाद भी बिल्डर से 75 लाख रुपये शमन मानचित्र का भी जमा करा लिया गया, इसके बाद लगातार अपार्टमेंट का निर्माण होता रहा.