लखनऊ: जिले में बुधवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस ने दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन और अन्य वाहनों के चालान काटे हैं. दो पहिया वाहन पर विशेष अभियान के दौरान बिना हेलमेट और पीछे बैठने वाली सवारी के के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की गई.
लखनऊ में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, पुलिस ने वसूला शमन शुल्क - उत्तर प्रदेश समाचार
लखनऊ में सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ लखनऊ ट्रैफिक पुलिस शमन और चालान की कार्रवाई कर रही है. पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि कोरोना काल में वे बेवजह बाहर ना निकलें.
दोपहिया वाहनों में हेलमेट ना धारण करने वाले 669 लोगों के चालान काटे गए हैं. रॉन्ग साइड को लेकर 83 चालान और तीन लोग बैठाने पर 24, रेड लाइट जंप करने पर 53, वहीं चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट ना लगाने पर 116 चालान, नो पार्किंग में 242 चालन, हेडफोन और मोबाइल पर बात करने वाले पांच चालान काटे गए हैं. चेकिंग के दौरान 4, लाख 34 हजार 250 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया है.
डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने बताया कि इस कोरोना काल में सबसे बड़ी चुनौती ट्रैफिक व्यवस्था को संभालना है. इसीलिए कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशानुसार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस विशेष अभियान में ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है जो यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.