उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दारोगा और सिपाही पर हुई कार्रवाई, बनी चर्चा का विषय - लखनऊ ताजा खबर

लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र की कोतवाली मलिहाबाद में तैनात दारोगा चन्द्रवीर सिंह और सिपाही आशुतोष पांडेय को लाइन हाजिर कर ग्रामीण पुलिस लाइन भेजा गया है. दारोगा और सिपाही पर हुई यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं एसपी ग्रामीण इसे सामान्य प्रक्रिया बता रहे हैं.

दारोगा और सिपाही पर हुई कार्रवाई
दारोगा और सिपाही पर हुई कार्रवाई

By

Published : Dec 3, 2020, 5:05 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र की कोतवाली मलिहाबाद के एक दारोगा चन्द्रवीर सिंह और सिपाही आशुतोष पांडेय को लाइन हाजिर कर ग्रामीण पुलिस लाइन भेजा गया है. पुलिस कर्मियो पर हुई यह कार्रवाई लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. लेकिन ग्रामीण एसपी द्वारा इस कार्रवाई को सामान्य प्रक्रिया बता रहे हैं.

दारोगा और सिपाही पर हुई कार्रवाई

दारोगा और सिपाही में हुआ विवाद
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात दारोगा चंद्रवीर सिंह अपनी कार से सिपाही आशुतोष पांडेय के साथ वाटर पार्क में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए ले गए थे. शादी से नशे की हालत में लौटने के बाद सिपाही और दारोगा के बीच में जमकर विवाद हुआ. दोनों के बीच हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. जिसका संज्ञान ग्रामीण एसपी हृदेश कुमार ने लिया और कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया.

मलिहाबाद कोतवाली में तैनात रहे दारोगा चंद्रवीर सिंह व सिपाही आशुतोष पांडेय पर हुई कार्रवाई की जानकारी जब ग्रामीण एसपी हृदेश कुमार से मांगी गई, तो उन्होंने इस कार्रवाई को पुलिस की सामान्य ट्रांसफर प्रक्रिया कहकर पल्ला झाड़ लिया है. लेकिन मलिहाबाद थाना में इस कार्रवाई को लेकर लोगों में काफी चर्चा देखी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details