लखनऊः राजधानी के झलकारी बाई अस्पताल में महिला मरीज को कीड़ों वाला मास्क लगाने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद मरीज की मौत हो गई थी और तीमारदारों ने झलकारी बाई अस्पताल पर जमकर बवाल किया था. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों नर्सों को दोषी पाते हुए दोनों पर कार्रवाई की गई है.
कीड़ों वाला मास्क लगाने से प्रसूता की मौत. सीएमओ डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि नर्सों पर कार्रवाई करते हुए संविदाकर्मी नर्स लक्ष्मी का ट्रांसफर मलिहाबाद से कसमंडी कलां पीएचसी में कर दिया गया है. स्टाफ नर्स विभाग का कार्य क्षेत्र बदलने के साथ उसकी सर्विस बुक में एंट्री की गई है. 21 अक्टूबर की रात कीड़ों वाला मास्क लगाने से मरीज सुनीता की मौत हो गई थी.
रात में सुनीता को प्रसव पीड़ा होने पर उसे अस्पताल लाया गया था. थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा उल्टा है इसलिए ऑपरेशन करना पड़ेगा. ऑपरेशन की बात कहते हुए डॉक्टरों ने 50 हजार रुपये मांगे. प्रसूता के घरवालों के मुताबिक प्रसव कक्ष में जाने पर पता चला कि सुनीता को बेटा पैदा हो चुका था. इसमें पोल खुलने से नर्सों ने 5 पांच नेग मांगना शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप है कि मरीज की तबीयत बिगड़ी तो उसे कीड़ों वाला मास्क लगा दिया. इसके बाद उसकी मौत हो गई.
बीते दिनों प्रमुख सचिव के निर्देश पर सीएमओ ने जांच टीम बनाई थी. इस जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर इन दोनों नर्सों पर कार्रवाई करते हुए संविदा नर्स का ट्रांसफर किया गया है और स्थाई नर्स का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है.
- डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी, लखनऊ