नगर निगम जोन 3 में गृह कर बकायेदारों के खिलाफ की गई कार्रवाई - house tax in lucknow
राजधानी लखनऊ में एक तरफ जहां नगर निगम द्वारा लगातार बड़े गृह कर बकायेदारों को चिन्हित कर लगातार कार्रवाई की जा रही है, वहीं कर जमा न करने वालों के खिलाफ सीलिंग और कुर्की की कार्रवाई की गई.
लखनऊः राजधानी लखनऊ के नगर निगम जोन-3 में हाउस टैक्स जमा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गाई. जोनल अधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन विभाग टीम और स्थानीय पुलिस टीम के मौजूदगी में गृह कर करना जमा करने वाले के खिलाफ अभियान चलाया. जिसमें नगर निगम द्वारा कुल 246000 रुपये की रिकवरी की गई. इसके अलावा कर जमा न करने वालों के घरों की कुर्की की गई.
एक तरफ जहां नगर निगम द्वारा लगातार बड़े गृह बकायेदारों को चिन्हित कर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में आज राजधानी लखनऊ के लाजपत नगर में मकान की कुर्की की गई और सीलिंग किया गया.
लाला लाजपतराय में कुर्की और सीलिंग की कार्रवाई की गई, जिसमें रेहान द्वारा ₹50000 और संजय कुमार द्वारा ₹100000 का नगर निगम को भुगतान किया गया, वहीं शाप नंबर-4 का सीन प्लाजा द्वारा ₹96000 का चेक नगर निगम को दिया गया. वहीं कर ना जमा वाले की घरों को कुर्की की गई.
नगर निगम के जोनल अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा बड़े हाउस टैक्स बकायेदारों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में आज लाजपतराय में कार्रवाई की गई. वहीं घरों की कुर्की की गई. इस दौरान कुछ बकायदा बकायेदारों द्वारा मौके से टैक्स भी जमा किया गया. वहीं बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.