उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

88 गांवों में विकास के लिए नगर निगम ने बनाई प्लानिंग, स्ट्रीट लाइट और सड़क पर खर्च होंगे इतने करोड़ - लखनऊ नगर निगम सदन की बैठक

राजधानी लखनऊ की शहरी सीमा शामिल हुए 88 गांवों की रंगत जल्द ही बदलने जाएगी. नगर निगम में शामिल हुए इन गांवों में विकास कार्यों के लिए नगर निगम प्रशासन ने चार करोड़ 600 लाख रुपये के प्रस्ताव तैयार कर लिए हैं. सदन की बैठक में मंजूरी मिलते ही विकास कार्यों का रास्त साफ हो जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2023, 10:48 PM IST

88 गांवों में विकास के लिए नगर निगम ने बनाई प्लानिंग. देखें खबर

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में पिछले साल 88 गांवों को शहरी सीमा में जोड़ा गया था, लेकिन इन विस्तारित क्षेत्रों में विकास की गाड़ी अभी तक नहीं चल पाई है. यहां रहने वाले लोग अब भी शहरी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. नगर निगम प्रशासन ने अब इनके विकास के लिए एक योजना तैयार करते हुए प्रस्ताव बनाया है. जिसे सदन की बैठक में मंजूरी दिलाई जाएगी. इसके तहत स्ट्रीट लाइट और सड़क विकास में पैसा खर्च करने की योजना तैयार की गई है.

88 गांवों में विकास के लिए नगर निगम ने बनाई प्लानिंग. फाइल फोटो
नगर निगम ने 88 गांवों में विकास के लिए बनाई प्लानिंग.

दरअसल पिछले काफी समय से राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों के 88 गांवों में विकास कार्य जाने की मांग न सिर्फ पार्षद करते रहे हैं बल्कि वहां के स्थानीय लोगों की तरफ से लगातार मांग की जा रही है. समस्याओं को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल में भी शिकायत होती रही हैं. अब नगर निगम प्रशासन ने मेयर सुषमा खर्कवाल के निर्देश पर 88 गांवों सहित अन्य पिछड़े वार्ड में तेजी से विकास कार्य कराए जाने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया है.

88 गांवों में विकास के लिए नगर निगम ने बनाई प्लानिंग. फाइल फोटो
नगर निगम ने 88 गांवों में विकास के लिए बनाई प्लानिंग.


नगर निगम द्वारा बनाई गई कार्ययोजना के अनुसार 88 गांवों में सड़क, खडंजा, स्ट्रीट लाइट के लिए चार करोड़ 600 लाख रुपये के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं. इसके अलावा मार्ग प्रकाश विभाग के अंतर्गत वर्कशाप में सीएनजी पंप लगाने और सफाई व्यवस्था के लिए सैकड़ों वाहन खरीदे जाने का प्रस्ताव तैयार किया है. जिससे उन क्षेत्रों में विकास कार्य के लिए वाहनों के लिए डीजल आदि की व्यवस्था ठीक रहे. इसके अलावा नगर निगम के विस्तारित 88 गांवों में भी लाइट व्यवस्था ठीक तरीके से कराई जाएगी. सभी गांव एलईडी लाइट से रौशन होंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री सृजन योजना के अंतर्गत 4 करोड़ 682 लाख रुपये की कार्ययोजना तैयार की गई है. साथ ही विभिन्न वार्डों, स्थलों व मार्गों पर मार्ग प्रकाश व्यवस्था व जर्जर पोलों को बदलने के लिए भी धनराशि खर्च की जाएगी.

यह भी पढ़ें : SGPGI और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने मिलकर शुरू किए नए पाठ्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details