उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मुनाफाखोरी वाले दुकानदार पर प्रशासन ने कसा शिकंजा - ज्यादा रेट पर खाद्य पदार्थों की बिक्री

राजधानी लखनऊ में एसडीएम ने सरोजिनी नगर क्षेत्र के कई दुकानों की जांच की. लगभग दुकानों पर प्रशासन द्वारा तय किए गए रेट पर ही सामान की बिक्री की जा रही थी. उनमें से एक दो दुकानें ऐसी थी जो ज्यादा मूल्य पर खाद्य पदार्थ बेच रही थीं, जिनके ऊपर एसडीएम सरोजनी नगर ने कार्रवाई की है.

मुनाफाखोरी के खिलाफ एसडीएम ने की दुकानदार पर कार्रवाई
मुनाफाखोरी के खिलाफ एसडीएम ने की दुकानदार पर कार्रवाई

By

Published : Apr 8, 2020, 5:25 PM IST

लखनऊ: जिले में सभी स्वयंसेवी संस्थाएं और प्रशासन गरीबों के लिए राशन मुहैया कराने में जुटा है. वहीं कुछ लोग इस महामारी के दौर में भी मुनाफाखोरी कर रहे हैं. प्रशासन के रेट से ज्यादा रेट पर खाद्य पदार्थों की बिक्री कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त है और प्रतिदिन कार्रवाई कर रहा है.

मुनाफाखोरी के खिलाफ एसडीएम ने की दुकानदार पर कार्रवाई

ज्यादा रेट पर खाद्य पदार्थों की बिक्री
खाद्य पदार्थों की बिक्री करने की सूचना पर एसडीएम ने बुधवार को बंगला बाजार स्थित एक जनरल मर्चेंट की दुकान पर छापा मारा. जनरल मर्चेंट की दुकान पर एसडीएम सरोजनी नगर ने खरीदारी की जिसमें आटा, दाल और तेल सभी के मूल्य प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए मूल्य से अधिक पाए गए.

मुनाफाखोरी के खिलाफ एसडीएम ने की दुकानदार पर कार्रवाई

मूल्य से अधिक पाए गए जिस पर दुकानदार से पूछने पर उसने बताया कि हमको थोक में मूल्य बढ़ाकर मिल रहा है, जिसके कारण हम ज्यादा मूल्य पर बेचने को मजबूर हैं. एसडीएम सरोजनी नगर ने खरीदारी की गई बिल की कॉपी मांगी तो दुकानदार बिल की कॉपी देने में असमर्थता जताई.

मुनाफाखोरी के खिलाफ एसडीएम ने की दुकानदार पर कार्रवाई

दुकानदार पर कार्रवाई
एसडीएम सरोजनी नगर ने महामारी के समय प्रशासन द्वारा तय किए गए मूल्य से अधिक मूल्य पर सामान बेचने के कारण दुकानदार पर कार्रवाई की है. साथ ही कांटा बाट माप की टीम ने दुकान में प्रयोग किए जा रहे हैं. तराजू को प्रमाणित न कराने के लिए भी दुकानदार के ऊपर कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details