लखनऊ: राजधानी के निगोहा थाने में के अंतर्गत गांव मस्तीपुर में अराजक तत्वों ने पुलिस टीम के साथ बदसलूकी की. जिसके बाद निगोहा थाने के इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया, साथ ही बदसलूकी करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली.
लखनऊ: युवाओं ने की पुलिस टीम से अभद्रता, इंस्पेक्टर लाइन हाजिर - मामला छिपाने पर इंस्पेक्टर लखनऊ लाइन हाजिर
राजधानी लखनऊ में अराजक तत्वों ने पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया. इस मामले को मामूली बताकर रफा-दफा करने वाले इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की गई है.
![लखनऊ: युवाओं ने की पुलिस टीम से अभद्रता, इंस्पेक्टर लाइन हाजिर मामला छिपाने पर इंस्पेक्टर लखनऊ लाइन हाजिर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7095360-thumbnail-3x2-image.jpg)
मामला छिपाने पर इंस्पेक्टर लखनऊ लाइन हाजिर
जानकारी के अनुसार गश्त कर रही पुलिस टीम ने युवकों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा तो वह पुलिस की टीम से उलझ गए. पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों ने जांच की , जिसमें घटना को मामूली बताकर रफा-दफा करने वाले निगोहा थाने के इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन को देर रात एसपी ग्रामीण लखनऊ के द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया है. फिलहाल निगोहा थाने में कोई नई तैनाती नहीं की गई है.