उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंदी मिली बस तो होगी ₹500 की कटौती, अधिकारियों पर भी गिरेगी गाज - रोडवेज बस में गंदगी

त्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में सफर करते समय अगर यात्री की कोई ऐसी शिकायत आती है कि बस गंदी है तो ₹500 की कटौती की जाएगी. बस की सफाई की शिकायत आने पर अब परिवहन निगम के चालक तो जिम्मेदार होंगे ही अधिकारियों पर भी गाज गिरेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 5, 2022, 8:27 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में सफर करते समय अगर यात्री की कोई ऐसी शिकायत आती है कि बस गंदी है तो ₹500 की कटौती की जाएगी. यह कटौती सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संबंधित बस चालक से करेंगे.

रोडवेज बस में सफर करने के दौरान अक्सर यात्रियों की शिकायत आती है कि बसों में गुटखा खाकर थूक दिया गया है, लेकिन बस की सफाई नहीं की गई है. इस तरह की शिकायत आने पर अब परिवहन निगम के चालक तो जिम्मेदार होंगे ही अधिकारियों पर भी गाज गिरेगी. लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बसों की साफ-सफाई पर विशेष तौर पर ध्यान दें. किसी भी दशा में रूट पर गंदी नहीं दिखे. ड्यूटी स्लिप काटे जाते समय 15 बिंदुओं का पालन सुनिश्चित किया जाए. इसके बाद ही ड्यूटी स्लिप जारी की जाए. बसों की साफ-सफाई और धुलाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. फोरमैन, स्टेशन प्रभारी और टाइम कीपर ऐसी बस को ड्यूटी स्लिप बिल्कुल भी जारी न करें जो साफ-सुथरी और धुली न हों. यातायात निरीक्षक और यातायात अधीक्षक मार्ग चेकिंग के साफ होने और भौतिक स्थिति होने का परीक्षण करें और संबंधित रूट पर बस रोककर इस संबंध में निरीक्षण रिपोर्ट अंकित करें.

व्हाट्सएप ग्रुप पर तत्काल रिपोर्ट पोस्ट करें. मार्ग पर अधिकारियों को निरीक्षण में बस गंदी पाई जाएं तो संबंधित टाइम कीपर, यातायात निरीक्षक और चालक परिचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि अगर सीनियर फोरमैन चालक के माध्यम से बस की धुलाई सुनिश्चित नहीं करते हैं तो सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के लिए अनिवार्य है कि वे सीनियर फोरमैन से ₹500 प्रति गंदी बस रिकवरी करें, जो ठीक से धुली या साफ न हो. अनुबंधित बस को जो ठीक से साफ न हुई हो को ड्यूटी स्लिप देने वाले टाइम कीपर को सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक निलंबित करें और डिपो के स्टेशन प्रभारी से ₹500 की कटौती भी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक करें. बस स्टेशनों में चालू की गई व्यवस्था सेवा प्रबंधक की तरफ से जारी रहेगी. सुपरविजन संबंधित बस स्टेशन के स्टेशन प्रभारी करेंगे.

स्टेशन प्रभारी और पार्किंग सहायक का दायित्व होगा कि कोई भी बस किसी भी दशा में गंदे मार्ग पर न जाएं. चाहे वह निगम की बसें हों या फिर अनुबंधित बस. परिवहन निगम के प्लेटफार्म पर अनुबंधित बस भी धोई जा सकेगी, लेकिन धुलाई का पूरा खर्च अनुबंधित बस स्वामी को ही देना होगा. इस खर्च की राशि, बस स्वामी के दिए गए अनुरोध पत्र के आधार पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मासिक बिल से काटेंगे. किसी भी ऐसी बस की ड्यूटी स्लिप नहीं काटी जाएगी जिसकी भौतिक दशा खराब हो. फुटरेस्ट खतरनाक अवस्था में हो. गाड़ी की चादर कटी फटी हो.

यह भी पढ़ें : कार्तिक मेले के लिए 1890 बसें चलाएगा परिवहन निगम, श्रद्धालुओं को मिलेगी सहूलियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details