लखनऊ: बीते दिनों राजधानी लखनऊ और फिरोजाबाद जनपद में जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौतों के मामलों में पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग सवालों के घेरे में हैं. जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत के बाद सीएम योगी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों पर कार्रवाई कर कड़ा संदेश देने की कोशिश की है. सीएम की सख्ती के बाद दोनों जिलों के जिला आबकारी अधिकारियों को हटा दिया गया है. वहीं एक आबकारी निरीक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.
इन अधिकारियों पर गिरी गाज
सीएम के निर्देश के बाद अपर मुख्य सचिव गृह संजय भूसरेड्डी ने फिरोजाबाद के जिला आबकारी अधिकारी राम स्वार्थ चौधरी और लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह को उनके पद से हटाते हुए प्रयागराज के आबकारी आयुक्त कार्यालय से संबंध कर दिया है. साथ ही आबकारी आयुक्त गुरुप्रसाद ने राजधानी में हुए जहरीली शराब कांड के मामले में लखनऊ के सेक्टर 11 के आबकारी निरीक्षक आलोक पांडे को निलंबित कर दिया है.
बंथरा थाने के तीन पुलिसकर्मी निलंबित
वहीं, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडेय ने राजधानी केबंथरा थाना क्षेत्र में हुए जहरीली शराब कांड के मामले में तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने बंथरा थाने के प्रभारी रमेश सिंह रावत के अलावा उपनिरीक्षक गोपी श्याम, कॉन्स्टेबल प्रभा शंकर प्रजापति को निलंबित कर दिया है.