उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ और फिरोजाबाद के जहरीली शराब कांड में जिम्मेदारों पर कार्रवाई - Excise Department

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ और फिरोजाबाद जनपद में जहरीली शराब पीने के कारण हुई लोगों की मौत के मामले में जिम्मेदारों पर ताबड़तोड़ एक्शन हो रहा है. सीएम योगी की सख्ती के बाद दोनों जिलों के आबकारी अधिकारियों को हटा दिया गया है. साथ ही एक आबकारी निरीक्ष के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. वहीं राजधानी लखनऊ के बंथरा थाने में तैनात तीन पुलिस कर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है.

poisonous liquor scandal
जहरीली शराब कांड में जिम्मेदारों पर कार्रवाई

By

Published : Nov 18, 2020, 4:06 AM IST

लखनऊ: बीते दिनों राजधानी लखनऊ और फिरोजाबाद जनपद में जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौतों के मामलों में पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग सवालों के घेरे में हैं. जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौत के बाद सीएम योगी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों पर कार्रवाई कर कड़ा संदेश देने की कोशिश की है. सीएम की सख्ती के बाद दोनों जिलों के जिला आबकारी अधिकारियों को हटा दिया गया है. वहीं एक आबकारी निरीक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

इन अधिकारियों पर गिरी गाज


सीएम के निर्देश के बाद अपर मुख्य सचिव गृह संजय भूसरेड्डी ने फिरोजाबाद के जिला आबकारी अधिकारी राम स्वार्थ चौधरी और लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह को उनके पद से हटाते हुए प्रयागराज के आबकारी आयुक्त कार्यालय से संबंध कर दिया है. साथ ही आबकारी आयुक्त गुरुप्रसाद ने राजधानी में हुए जहरीली शराब कांड के मामले में लखनऊ के सेक्टर 11 के आबकारी निरीक्षक आलोक पांडे को निलंबित कर दिया है.

बंथरा थाने के तीन पुलिसकर्मी निलंबित

वहीं, लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडेय ने राजधानी केबंथरा थाना क्षेत्र में हुए जहरीली शराब कांड के मामले में तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने बंथरा थाने के प्रभारी रमेश सिंह रावत के अलावा उपनिरीक्षक गोपी श्याम, कॉन्स्टेबल प्रभा शंकर प्रजापति को निलंबित कर दिया है.

जहरीली शराब के कारोबारियों के खिलाफ भी एक्शन जारी

राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में कोटेदार ननकू ने मिलावटी शराब बेची थी. जिसको पीने के बाद बंथरा के रसूलपुर और लतीफ नगर गांव के कई ग्रामीणों की मौत हो गई थी. इस मामले में आबकारी विभाग और पुलिस की तरफ से अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं. जिसमें कोटेदार ननकू, सेल्समैन मानवेंद्र, दुकान मालिक सुभाष कुमार और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ननकू और मानवेंद्र को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है. जबकि, फरार आरोपी सुभाष की तलाश में दबिश दी जा रही है.

जाने पूरा मामला

राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना इलाके में हुई जहरीली शराब कांड में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि दो लोग अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. यहां दीपावली के एक दिन पहले 13 नवंबर को जहरीली शराब पीने के बाद 3 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग की तबीयत बिगड़ गई थी. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां बाद में 3 और लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

वहीं,फिरोजाबाद में भी जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. एक हफ्ते में एक के बाद एक दो जिलों में जहरीली शराब से पीने से लोगों की मौत होने के बाद शासन-प्रशासन की काफी किरकिरी हो रही है. जिसे देखते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details