उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सीएम हेल्पलाइन सेंटर चलाने वाली संस्था पर हो सकती है कार्रवाई - surevin

यूपी के लखनऊ में सीएम हेल्पलाइन सेंटर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग अब सीएम हेल्पलाइन चलाने वाली संस्था पर कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है.

etv bharat
सीएम हेल्पलाइन.

By

Published : Jun 15, 2020, 5:48 PM IST

लखनऊ: राजधानी में स्थित सीएम हेल्पलाइन सेंटर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अब स्वास्थ विभाग सीएम हेल्पलाइन चलाने वाली संस्था पर कार्रवाई करने का विचार कर रहा है.

गोमतीनगर स्थित सीएम हेल्पलाइन सेंटर में करीब 1200 से अधिक कर्मचारी तैनात हैं. ये कर्माचारी दिन-रात प्रदेश भर से आने वाली तमाम शिकायतों का निवारण करते हैं. वहीं अब सीएम हेल्पलाइन सेंटर चलाने वाली संस्था पर स्वास्थ्य विभाग की नजरें टेढ़ी हो गई हैं. दरअसल, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी के साथ सीएम हेल्पलाइन सेंटर में बढ़ी है. मरीजों की संख्या बढ़ने में SURVIEN संस्था की लापरवाही उजागर हुई है. सीएम हेल्पलाइन सेंटर में कोरोना का आंकड़ा 75 के पार हो गया है. इसको लेकर के स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. सेंटर में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग तमाम तरह के उपाय भी कर रहा है, लेकिन ये नाकाफी साबित हो रहे हैं. इसी कड़ी में अब स्वास्थ विभाग ने सीएम हेल्पलाइन सेंटर चलाने वाली संस्था पर कार्रवाई करने के मूड में है.

सीएम हेल्पलाइन सेंटर चलाने वाली संस्था पर संक्रमित मरीजों की संख्या और उनसे जुड़ी जानकारियां छुपाने का आरोप है. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली कि सीएम हेल्पलाइन सेंटर में कोरोना के मरीज हैं. इसको लेकर के स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग प्रारंभ की. ट्रेसिंग में साफ हुआ कि सीएम हेल्पलाइन सेंटर में ही कोरोना संक्रमित मरीज हैं. इसको लेकर के स्वास्थ विभाग द्वारा सीएम हेल्पलाइन सेंटर से जानकारी मांगी गई, लेकिन सीएम हेल्पलाइन सेंटर की तरफ से जुड़ी तमाम जानकारियां छुपाई गईं. इसका नतीजा है कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में 75 से अधिक कोरोना मरीज आ चुके हैं. इनके संपर्क में आए हुए लोगों का कोरोना टेस्ट स्वास्थ विभाग द्वारा कराया जा रहा है. इन तमाम व्यवस्थाओं को बेहतर करने के साथ-साथ स्वास्थ विभाग अब निजी संस्था SUREVIN के ऊपर कार्रवाई कर सकती है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी दे सकते हैं संस्था को नोटिस

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा निजी संस्था SUREVIN को नोटिस दिया जा सकता है. जानकारी छुपाने और एपिडेमिक एक्ट के उल्लंघन को लेकर संस्था को नोटिस दिया जा सकता है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा तुरंत ही शुरुआत में ही संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हुए लोगों की सूची तैयार कर ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराने का काम सीएम हेल्पलाइन सेंटर में चल रहा है. वहीं इस बीच निजी संस्था की लापरवाही को लेकर भी स्वास्थ विभाग पूरी तरह से सक्रिय है. स्वास्थ्य विभाग एपिडेमिक एक्ट के तहत संस्था पर कार्रवाई की भी तैयारी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details