लखनऊः हाथरस कांड में सीबीआई द्वारा दो हजार पन्नों की चार्जशीट दायर करने के बाद समाजवादी पार्टी ने बयान जारी करते हुए कहा कि हाथरस कांड की पूरी लड़ाई समाजवादी पार्टी मीडिया और जनता ने लड़ी थी. जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच हो सकी.
अधिकारियों पर कार्रवाई करे सरकार
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि जिस सीबीआई ने शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल की है वह समाजवादी पार्टी द्वारा हाथरस मामले की लड़ाई लड़ने के कारण ही संभव हो सकी है. सपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अब हम सरकार से कहना चाहेंगे कि सरकार उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई करे जो कह रहे थे कि पीड़िता के साथ रेप हुआ ही नहीं है. उन अधिकारियों ने पीड़िता के परिजनों को धमकाया भी. ऐसे अधिकारियों पर भी प्रदेश सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.