लखनऊ : चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कई तरह की लापरवाही और अनियमितता के मामले (Consolidation Department) में सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती और निर्देश के बाद कार्रवाई की गई है. अपर मुख्य सचिव राजस्व सुधीर गर्ग के निर्देश के बाद चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है.
ऑनलाइन भू चित्र उपलब्ध कराने चकबंदी से जुड़े विषयों में लापरवाही के मामले में कई अधिकारियों के खिलाफ निलंबन हुआ फिर कार्रवाई की गई है. चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 'चकबन्दी कार्यों की समीक्षा एवं मॉनिटरिंग में पता चला कि कुछ अधिकारियों और अन्य द्वारा चकबन्दी कार्यों में शिथिलता बरती जा रही है. साथ ही मानकों के अनुसार, विभागीय कार्य नहीं किये जा रहे हैं. इसी क्रम में बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी बलिया अनिल कुमार व बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी सीतापुर संतोष कुमार को निलम्बित कर विभागीय कार्रवाई किये जाने की संस्तुति शासन को भेजी गई है.'