लखनऊ: नगर निगम में कमीशनखोरी के मामले में अधिशासी अभियंता दीन दयाल गुप्ता उर्फ डीडी गुप्ता को निलम्बित करने की संस्तुति हो चुकी है. हाल ही में एक ऑडियो वायरल हुआ था. इस ऑडियो में डीडी गुप्ता ने ठेकेदार फरहत से रिश्वतखोरी और कमीशन की बातें की थी.
लखनऊ: कमीशनखोरी में अधिशासी अभियंता पर गिरी गाज - Lucknow news
लखनऊ नगर निगम में कमीशनखोरी के मामले में अधिशासी अभियंता डीडी गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उनके निलंबन की संस्तुति शासन की तरफ से की जा चुकी है.
लखनऊ नगर निगम में कमीशनखोरी का मामला सामने आया है
नगर निगम में जोन आठ के अधिसाशी अभियन्ता डीडी गुप्ता और ठेकेदार फरहत के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था. इस वायरल ऑडियो में सात फाइलों से सम्बंधित बातें हुई थी. दोनों के बीच नगर निगम में ठेकेदारी से जुड़ी फाइलों पर कमीशनखोरी की बातें रिकॉर्ड हुई थी. नगर निगम मुख्यालय ने वायरल ऑडियो को संज्ञान में लिया और उक्त प्रकरण से जुड़ी सात पत्रावलियों को अधिसाशी अभियंता से मांगा गया, लेकिन फाइलें डीडी गुप्ता के कार्यलय से गायब हो चुकी थीं.