उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी पर पुलिस सख्त, अब तक 62 गिरफ्तार

लखनऊ में जीवन रक्षक औषधियों की कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इस मामले में अब तक 62 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 987 जीवन रक्षक इंजेक्शन, 385 ऑक्सीजन सिलिंडर बरामद हुआ है.

कालाबाजारी पर योगी सरकार सख्त
कालाबाजारी पर योगी सरकार सख्त

By

Published : Apr 28, 2021, 7:09 AM IST

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के प्रकोप के बीच जीवन रक्षक दवाओं और ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी को लेकर यूपी पुलिस सख्त है. कोरोना संक्रमण के प्रकोप के बीच जीवन रक्षक औषधियों, ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी करने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अब तक 62 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 987 जीवन रक्षक इंजेक्शन, 385 ऑक्सीजन सिलिंडर और 11 लाख 39 हजार 440 रुपये नकद बरामद हुए हैं.

सीएम ने दिए थे NSA, गैंगस्टर एक्ट लगाने के आदेश

कोविड-19 महामारी के विकराल रूप लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई सख्त कदम उठाए हैं. जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के आदेश भी दे चुके हैं.

इसे भी पढ़ें:मौलाना कल्बे जवाद मुतवल्लियों की करवाना चाहते हैं मॉब लिंचिंग : वसीम रिजवी

सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर

वहीं सोशल मीडिया पर भी खास निगरानी रखी जा रही है. एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है. प्रयास किया जा रहा है कि भ्रामक सूचनाएं देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस कृत संकल्पित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details