उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसीएस सूचना नवनीत सहगल ने अधिकारियों को बांटे टैबलेट्स - एसीएस सूचना नवनीत सहगल ने अधिकारियों को बांटे टैबलेट्स

यूपी की राजधानी लखनऊ में तकनीक के साथ प्रचार-प्रसार को गति देने के लिये सूचना निदेशालय के सूचना अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल और निदेशक शिशिर ने गुरुवार को लोकभवन में 25 टैबलेट वितरित किये.

एसीएस सूचना नवनीत सहगल ने अधिकारियों को बांटे टैबलेट्स.
एसीएस सूचना नवनीत सहगल ने अधिकारियों को बांटे टैबलेट्स.

By

Published : Jan 7, 2021, 10:08 PM IST

लखनऊ: तकनीक के साथ प्रचार-प्रसार को गति देने के लिये सूचना निदेशालय के सूचना अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल और निदेशक शिशिर ने गुरुवार को लोकभवन में 25 टैबलेट वितरित किये.

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सूचना सहगल ने मौजूद सभी सूचना अधिकारियों से कहा कि आज के डिजिटल एवं तेजी से प्रसारित हो रही सूचनाओं के समय को देखते हुए इस टैबलेट का भरपूर उपयोग हो. वर्तमान सरकार की संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों, नीतियों एवं उनकी उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार में किया जाये, ताकि मौके से ही सूचनायें भेजी जा सकें. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी उपलब्ध कराये गये टैबलेट को प्रसार-प्रसार के कार्य में इस तरह उपयोग करें कि सूचनाओं के आदान-प्रदान में गति आये. इस अवसर पर सूचना निदेशक शिशिर ने कहा कि इस आधुनिक उपकरण से मौके पर ही कवरेज होने के साथ-साथ सीधे प्रेस नोट भेजा जा सकेगा. इस टैबलेट के प्रयोग से प्रचार-प्रसार के कार्य में कई गुना तेजी आयेगी.

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक विनोद कुमार पाण्डेय, उप निदेशक यशोवर्धन तिवारी, दिनेश कुमार सहगल, अंजुम नकवी सहित सूचना ब्यूरो के अधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-1200 साल पहले बिहार में हुई थी श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की स्थापना

ABOUT THE AUTHOR

...view details