लखनऊ: तकनीक के साथ प्रचार-प्रसार को गति देने के लिये सूचना निदेशालय के सूचना अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल और निदेशक शिशिर ने गुरुवार को लोकभवन में 25 टैबलेट वितरित किये.
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सूचना सहगल ने मौजूद सभी सूचना अधिकारियों से कहा कि आज के डिजिटल एवं तेजी से प्रसारित हो रही सूचनाओं के समय को देखते हुए इस टैबलेट का भरपूर उपयोग हो. वर्तमान सरकार की संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों, नीतियों एवं उनकी उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार में किया जाये, ताकि मौके से ही सूचनायें भेजी जा सकें. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी उपलब्ध कराये गये टैबलेट को प्रसार-प्रसार के कार्य में इस तरह उपयोग करें कि सूचनाओं के आदान-प्रदान में गति आये. इस अवसर पर सूचना निदेशक शिशिर ने कहा कि इस आधुनिक उपकरण से मौके पर ही कवरेज होने के साथ-साथ सीधे प्रेस नोट भेजा जा सकेगा. इस टैबलेट के प्रयोग से प्रचार-प्रसार के कार्य में कई गुना तेजी आयेगी.