लखनऊ: सोमवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के पिता का निधन हो गया. उनके निधन पर लोक गायिका व अवनीश अवस्थी की पत्नी मालिनी अवस्थी ने चंद लाइने लिखकर पूरे परिवार की तरफ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हमारे पूज्य पिताजी आदित्य कुमार अवस्थी आज ब्रह्म मुहूर्त में गोलोक धाम सिधार गए. जीवन भर सबके लिए सोचने वाले, करने वाले अत्यंत सरल सौम्य मृदुभाषी हमारे पिता को परमपिता ने अपने समीप बुला लिया. आईआईटी बीएचयू बनारस से मेटलर्जिस्ट के इंजीनियर और जर्मनी में प्रशिक्षित हमारे पिताजी उस पीढ़ी के नायक थे. जिस पीढ़ी ने स्वाधीन भारत की दृढ़ आधारशिला रखी.
उन्होंने लिखा कि स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) की सेवा में उन्होंने अपना जीवन अर्पित कर दिया. राउरकेला बोकारो भिलाई के संयंत्र में लोहे की ढलाई यानी कास्टिंग में पिताजी की दक्षता अद्वितीय थी. वे रेल इंजन और बोगी की ढलाई के लिए दूर-दूर से परामर्श के लिए बुलाये जाते थे. अंतिम समय तक वह अपना काम स्वयं करते रहे. कर्मठ व्यक्ति के रूप में उन्होंने कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन के आधार पर आजीवन चले.