लखनऊः कोरोना वायरस की दूसरी लहर से उत्तर प्रदेश में हाहाकार मचा है. शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने लखनऊ में कई जगहों का दौरा कर इंतजाम का जायजा लिया. अपर मुख्य सचिव गृह के साथ ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया, डीसीपी ईस्ट संजीव सुमन समेत कई पुलिस अफसर भी साथ रहे.
पुलिस के कसे पेंच
अपर मुख्य सचिव गृह ने सड़कों पर बिना मास्क घूम रहे लोगों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर नाराजगी जताई. उन्होंने मातहत पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से कराएं. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटें. संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के पेच कसे. मुख्य सचिव गृह ने निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा की इसका पालन गंभीरता और सख्ती से कराएं. फिर नार्थ, साउथ और सेंट्रल जोन में भी कोरोना संक्रमण से बचने के इंतजामों का जायजा लिया.
साप्ताहिक लॉकडाउन के ऐलान के बाद लागू की कई पाबंदियां
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बाद सरकार ने हर रविवार साप्ताहिक बंदी का ऐलान किया है. अपर मुख्य सचिव गृह ने साप्ताहिक लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान सरकार कोरोना वायरस से बचाव के अपने इंतजाम करेगी. शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कई पाबंदियां लागू की गई हैं. इनका उल्लंघन करने पर पुलिस आपके साथ बेहद सख्ती से पेश आएगी.