लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 में सभी मंत्रियों को मंत्रालयों का बंटवारा होने के बाद गुरुवार को होमगार्ड व कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति होमगार्ड मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने समीक्षा बैठक की. लेकिन बैठक के बीच कुछ ऐसा हुआ, जिससे वरिष्ठ अधिकारी ने होमगार्ड कर्मियों से नाराज नजर आए.
होमगार्ड मंत्री के सामने खड़े नहीं हुए अधिकारी तो ACS को आया गुस्सा, फिर.... - Additional Chief Secretary Home Guard Anil Kumar
होमगार्ड व कारागार कैबिनेट मंत्री धर्मवीर प्रजापति समीक्षा बैठक करने होमगार्ड मुख्यालय तो पहले मौजूद अधिकारी खड़े नहीं हुए. इस बात से अपर मुख्य सचिव होमगार्ड अनिल कुमार भड़क गए.
दरअसल होमगार्ड व कारागार कैबिनेट मंत्री धर्मवीर प्रजापति पहली बार समीक्षा बैठक करने होमगार्ड मुख्यालय पहुंचे थे. मंत्री के साथ अपर मुख्य सचिव होमगार्ड अनिल कुमार व डीजी होमगार्ड विजय कुमार भी मौजूद थे. मंत्री के आगमन होते ही अपर मुख्य सचिव व डीजी उन्हें लेने मुख्य द्वार तक गए और मीटिंग हॉल में ले आए. मीटिंग हॉल में पहले से ही होमगार्ड के मंडलीय कमांडेंट बैठे हुए थे. मीटिंग हॉल में मंत्री के पहुंचते ही सभी अधिकारी अपने ही कुर्सी पर बैठे रहे और कोई खड़ा नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें-यूपी में लागू होगी सिटीजन चार्टर व्यवस्था, शासन स्तर पर कवायद तेज
समीक्षा बैठक में शामिल होने पहुंचे मंत्री के सामने कुर्सी पर बैठे अधिकारियों के खड़े न होने पर प्रमुख सचिव होमगार्ड अनिल कुमार ने सीनियर स्टाफ ऑफिसर सुनील कुमार को डांट लगाते हुए कहा कि मंत्री के पद का इतना तो सम्मान होना बनता ही है कि लोग खड़ा हो जाए. ACS होमगार्ड ने भविष्य में ऐसी गलती न हो यह बात कहते हुए मंत्री धर्मवीर प्रजापति के पास जाकर बैठ गए. वहीं, समीक्षा बैठक में पहुंचे धर्मवीर प्रजापति ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस भरोसे के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी दी है, उसे ईमानदारी से निभाई जाएगी. उन्होंने कहा कि होमगार्ड जवानों के लिए वे अभिभावक की भूमिका निभाते हुए कार्य करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप