लखनऊ: नगर विकास निदेशालय में बुधवार को नवनियुक्त अपर मुख्य सचिव नगर विकास विभाग डॉ. रजनीश दुबे ने कार्यभार ग्रहण किया. कार्यभार ग्रहण करते ही अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे ने प्रदेश की स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों को परियोजनाओं से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
ACS डॉ. रजनीश दुबे ने नगर विकास विभाग का कार्यभार किया ग्रहण - urban development
राजधानी लखनऊ के नगर विकास निदेशालय में बुधवार को नवनियुक्त अपर मुख्य सचिव नगर विकास विभाग डॉ. रजनीश दुबे ने कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने बैठक कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये.
तय समय में पूरी हों परियोजनाएं
डॉ. रजनीश दुबे ने परियोजनाओं के कार्यों को लेकर अधिकारियों को गति देने की बात कहते हुए कहा कि जो भी परियोजनाएं स्मार्ट सिटी के लिए बनाई गई हैं, उन्हें तय समय में पूरा करें. इसके अलावा उन्होंने स्मार्ट सड़क परियोजना, फ्री वाई फाई, हॉटस्पॉट परियोजना आदि जैसी कई परियोजनाएं जो स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत हैं, उन पर अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण बिन्दु बताते हुए परियोजनाओं में परिवर्तन को लेकर व उनको सुधारने को लेकर भी निर्देश दिए.
अधिकारियों को दिए निर्देश
इसके साथ ही उन्होंने इको फ्रेंडली वातावरण शहरवासियों को कैसे मुहैया करवाया जाए, पार्कों के सौन्दर्यीकरण आदि तमाम विषयों पर चर्चा की और उचित दिशा-निर्देश दिए. इस मौके पर विभाग एवं शासन के तमाम आला अधिकारी बैठक में मौजूद रहे.