लखनऊः कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की तरफ से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं. उन्होंने श्रमिकों को सुरक्षित और सम्मानजनक ढंग से घर पहुंचाने, स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सीएम ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में हर दिन 10 हजार टेस्टिंग कराई जाए. उन्होंने कहा कि इस वक्त एक दिन में छह हजार से अधिक टेस्ट शुरू हो गये हैं.
अवनीश अवस्थी ने कहा कि कोविड-19 अस्पताल की क्षमता बढ़ाई जाएगी. एक लाख बेड की व्यवस्था का लक्ष्य लेकर स्वास्थ्य विभाग चल रहा है. प्रदेश में कोविड-19 अस्पतालों में अब तक 60 हजार बेड स्थापित किए जा चुके हैं. अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 590 ट्रेन आ चुकी है.