उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रवासी श्रमिकों को लाने से लेकर कोरोना संक्रमण को रोकने पर योगी सरकार का पूरा जोर: ACS

यूपी की राजधानी लखनऊ में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रमिकों को सुरक्षित घर पहुंचाने और कोरोना वायरस को रोकने लिए सरकार अपना पूरा जोर लगा रही है.

lucknow news
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी.

By

Published : May 18, 2020, 7:43 PM IST

लखनऊः कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की तरफ से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं. उन्होंने श्रमिकों को सुरक्षित और सम्मानजनक ढंग से घर पहुंचाने, स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सीएम ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में हर दिन 10 हजार टेस्टिंग कराई जाए. उन्होंने कहा कि इस वक्त एक दिन में छह हजार से अधिक टेस्ट शुरू हो गये हैं.

अवनीश अवस्थी ने कहा कि कोविड-19 अस्पताल की क्षमता बढ़ाई जाएगी. एक लाख बेड की व्यवस्था का लक्ष्य लेकर स्वास्थ्य विभाग चल रहा है. प्रदेश में कोविड-19 अस्पतालों में अब तक 60 हजार बेड स्थापित किए जा चुके हैं. अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 590 ट्रेन आ चुकी है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: KGMU ट्रामा सेंटर में बनाया गया होल्डिंग एरिया, कोरोना जांच से पहले रुकेंगे मरीज

उन्होंने बताया कि ट्रेनों से 7 लाख 60 हजार से अधिक श्रमिक आ चुके हैं. गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ समेत अन्य प्रदेशों से ट्रेनें आ चुकी हैं. कैबिनेट की बैठक के बाद हॉटस्पॉट क्षेत्रों में छूट दिए जाने के दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे. पीएम मोदी द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज का अध्ययन कर कार्य योजना तैयार की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details