लखनऊ : पुलिस कमिश्नर ने राजधानी के आठ सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. इसमें मोहनलालगंज के एसीपी भी शामिल हैं. बीते दिनों वकीलों और पुलिस के बीच हुए विवाद में मोहनलालगंज के एसीपी पर गंभीर आरोप लगे थे. बताया जा रहा है कि मोहनलालगंज एसीपी धर्मेंद्र कुमार रघुवंशी की कार्यशैली पुलिस कमिश्नर नाराज थे.
ACP Transferred in Lucknow : पुलिस कमिश्नर ने एसीपी मोहनलालगंज को हटाया, सात एसीपी के कार्यक्षेत्र बदले, जानिए क्यों हुई कार्रवाई - लखनऊ पुलिस कमिश्नर का एक्शन
पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने शुक्रवार को आठ सहायक पुलिस आयुक्तों (एसीपी) के कार्यक्षेत्रों में बदलाव (ACP Transferred in Lucknow) कर दिया है. इनमें बीते दिनों वकीलों और पुलिस झड़प के चलते विवादों में रहे मोहनलालगंज एसीपी धर्मेंद्र कुमार रघुवंशी का नाम भी शामिल है.
पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने जिन आठ सहायक पुलिस आयुक्त के तबादले किए हैं, उनमें एसीपी महानगर रहीं जया शांडिल्य को एसीपी अपर पुलिस उपायुक्त और महिला अपराध का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. एसीपी अपराध नेहा त्रिपाठी को एसीपी महानगर बनाया गया है. एसीपी यातायात अभिनव को एसीपी प्रभार भवन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.एसीपी कार्यालय दद्दन प्रसाद गौड़ को एसीपी यातायात बनाया गया है और एसीपी लेखा रहे राजकुमार सिंह को एसीपी मोहनलालगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एसीपी मोहनलालगंज धर्मेंद्र कुमार रघुवंशी को एसीपी लेखा बनाया गया है.
बीते 31 दिसंबर को राजधानी के मोहनलालगंज इलाके में वकीलों ने जम कर बवाल काटते हुए नेशनल हाईवे जाम कर दिया था. उनका आरोप था कि कुछ पुलिसकर्मियों ने पहले वकीलों को पिटाई की और फिर उन्हें लॉकअप में डाल दिया था. जब वकीलों ने इसके शिकायत एसीपी मोहनलालगंज धर्मेंद्र कुमार रघुवंशी से की तो उन्होंने भी बार पदाधिकारियों के साथ अभद्रता की थी. यही नहीं एसीपी पर स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर को भी संरक्षण करने का आरोप लगा था. इसी को लेकर पुलिस कमिश्नर ने एसीपी के खिलाफ जांच बैठाई थी, जिसमें उन्हें दोषी पाते हुए लेखा भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें : Akhilesh Yadav स्वामी प्रसाद को समझ रहे लड्डू, पर वो हैं अंगारा', झांसी में डिप्टी सीएम का तीखा बयान