लखनऊ:स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बीते शनिवार को लोकबंधु हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनको बहुत सी खामियां देखने को मिली. उन्होंने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिया था. इसी के परिपेक्ष्य में सोमवार को एसीएम तृतीय संत कुमार ने लोकबंधु हॉस्पिटल के सीएमओ और अन्य डॉक्टरों के साथ मीटिंग की.
लखनऊ: स्वास्थ्य मंत्री को लोकबंधु अस्पताल में मिलीं खामियां, एसीएम ने डॉक्टरों के साथ की मीटिंग
राजधानी में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने लोकबंधु हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनको बहुत सी खामियां देखने को मिली. इसके संबंध में सोमवार को अस्पताल परिसर में एसीएम ने डॉक्टरों संग मीटिंग की.
इसे भी पढ़ें :- दिव्यांगों को गोद लेंगे भाजपा जनप्रतिनिधि, शिक्षित कर संवारेंगे जीवन
स्वास्थ्य मंत्री ने की मीटिंग
एसीएम संत कुमार ने बताया कि हमारी रूटीन मीटिंग है. इसमें रोगियों की देखभाल और उनकी जरूरत के सामानों के संबंध में चर्चा की गई. अभी कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य मंत्री का दौरा हुआ था. उसमें उन्होंने साफ-सफाई को लेकर नाराजगी जताई थी.
इस संबंध में नगर निगम के जोनल अधिकारी से बात की गई है. वह समय-समय पर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी को हॉस्पिटल भेजें, जिससे समय से कूड़े का निस्तारण हो सके और हॉस्पिटल में साफ-सफाई बनी रहे.