लखनऊःराजधानी के अलीगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक स्कूटी में टक्कर मार दी. इस दौरान स्कूटी स्कॉर्पियो के नीचे फंस गई और स्कॉर्पियो चालक उसे घसीटता चला गया. इसमें स्कूटी पर सवार पति-पत्नी और दो बच्चे भी सड़क पर घिसटते चले गये, जिससे स्कूटी सवार पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में ले लिया. ड्रंक एंड ड्राइव की घटना मानकर पुलिस मामले में चालक से पूछताछ कर रही है. इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त किया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो टेढ़ी पुलिया की ओर से आ रही थी. इसी दौरान गुलाचीन मंदिर से कुछ दूरी पर ही उसने एक स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार सभी लोग स्कार्पियो के नीचे आ गए. इसके बावजूद स्कॉर्पियो चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और उन्हें घसीटता चला गया. स्कूटी को कुछ देर घसीटने के बाद स्कॉर्पियो एक खंभे से टकरा कर रुक गई. हादसे से सड़क किनारे सो रहे लोगों में भी भगदड़ मच गई. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी.