लखनऊ: राजधानी में एक13 साल की बच्ची पर शनिवार को एसिड अटैक किया गया. इसमें दो अन्य महिलाएं भी जख्मी हो गई हैं. बुरी तरह से जख्मी किशोरी का इलाज बलरामपुर अस्पताल में जारी है. वहीं पीड़िता की मां ने पड़ोसी महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
पड़ोसी महिला पर आरोप
शनिवार को राजधानी के कैसरबाग के घसियारी मंडी क्षेत्र में 13 वर्षीय बच्ची पर पड़ोस की रहने वाली एक महिला ने एसिड से हमला कर दिया. तेजाब के वजह से पीड़ित बच्ची के चेहरे, गर्दन और हाथ बुरी तरह झुलस गए हैं. पीड़िता ने बताया कि वह अपने घर के बाहर बहन से बातें कर रही थी. पड़ोसी महिला पैरों की पायल साफ करा रही थी. उसके बाद महिला ने पायल साफ करने वाला पानी उसके ऊपर फेंक दिया.
खतरे से बाहर है पीड़िता
पीड़ित की मां ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गई हुई थीं. हमला करने वाली पड़ोसी से भी कोई दुश्मनी है, लेकिन अभी जानकारी नहीं है कि उसने ऐसा क्यों किया है. पीड़िता को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे 24 घंटे के ऑब्जरवेशन में रखने की बात कही है.