उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 12 साल के लड़के से मंगाया गांजा, मना करने पर मुंह में डाला तेजाब - बच्चे के ऊपर तेजाब से हमला

राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक 12 साल के लड़के के मुंह में तेजाब डालने का मामला सामने आया है. बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

तेजाब से हमला

By

Published : Jun 27, 2019, 10:43 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 11:34 AM IST

लखनऊ:राजधानी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां अपराधियों ने एक 12 वर्षीय बच्चे को रोककर उससे गांजा व नशीले पदार्थ लाने के लिए कहा. जब बच्चे ने इस पर आपत्ति जताई तो आरोपियों ने उसके मुंह में तेजाब डाल दिया, जिससे बच्चा बुरी तरीके से झुलस गया है. उसे खाने पीने में दिक्कत हो रही है.

पुलिस ने गिरफ्तार किया एक आरोपी.
क्या है पूरा मामला:
  • यह घटना मड़ियांव थाने के फैजुल्लागंज क्षेत्र की है.
  • अपनी दादी के घर जा रहे 12 वर्षीय बच्चे को आरोपियों ने बुरी तरीके से पीटा.
  • आरोपियों ने पीटने के बाद बच्चे के मुंह में तेजाब डाल दिया.
  • घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चे को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • एसएचओ संतोष कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है.

तीन लोगों ने मेरे बेटे को बुलाकर गांजा लाने को कहा. जब बच्चे ने विरोध किया तो उसे मारा पीटा गया और बाद में उसके मुंह में तेजाब डाल दिया गया.
-पीड़ित बच्चे की मां

देर रात घटना के बारे में जानकारी मिली थी. घटना के संज्ञान में आने के बाद मड़ियांव थाना पुलिस सक्रिय हो गई है. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
-स्वतंत्र देव सिंह, सीओ ,अलीगंज

Last Updated : Jun 28, 2019, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details