लखनऊ: कश्मीरी पंडितों की हत्या और उसके बाद पलायन को लेकर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार की तुलना औरंगजेब से करते हुए कहा है कि 'औरंगजेब की हुकूमत में भी हिंदू इतना भयभीत नहीं था जितना आज कश्मीर में है'. इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि कश्मीर में रोज हिंदुओं की निर्मम हत्या और आतंकवाद को खत्म करने के दावे, भाजपा सरकार के झूठ की शर्मनाक तस्वीर है.
गौरतलब है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम बीते कुछ दिनों से लगातार हिंदुओं के लिए दिए जा रहे अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. ज्ञानवापी से लेकर मथुरा, वृंदावन और शिवलिंग के मुद्दों पर भी वह बड़ी बेबाकी से अपनी राय देते रहते हैं. कई बार तो उन्हें हिंदुओं के मुद्दे पर कांग्रेसी नेताओं पर भी सवाल उठाते हुए देखा जा चुका है. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को शिवलिंग को लेकर टिप्पणी न करने की नसीहत दी थी. उन्होंने कहा था कि यह आस्था का सवाल है इस पर टिप्पणी न करें.
यह भी पढ़ें-हर स्तर पर निवेशकों को मिलेगा सरकार का पूरा सहयोग और संरक्षण: सीएम योगी