लखनऊ: कोतवाली मोहनलालगंज में पूर्व प्रधान व व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडेय की हत्या हुई थी. इस हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता मधुकर यादव को रिमांड पर लेकर पूछताछ की. हालांकि पुलिस को कुछ खास जानकारी भी मिली है. पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार सुजीत पांडे की हत्या शूटरों की मदद से कराई गई थी. इसके लिए पांच लाख रुपये दिए गए थे. चुनावी रंजिश के चलते इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया था.
सुजीत पांडेय हत्याकांड: हत्या के लिए दिए गए थे पांच लाख, पूछताछ में मिली जानकारी - लखनऊ खबर
लखनऊ के मोहनलालगंज में सुजीत पांडेय की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता मधुकर यादव को रिमांड पर लेकर पूछताछ की है. पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार सुजीत पांडेय की हत्या शूटरों की मदद से कराई गई थी. इसके लिए पांच लाख रुपये दिए गए थे.
शूटर को 5 लाख देकर कराई गई थी सुजीत पांडे की हत्या
मोहनलालगंज में पिछले दिनों पूर्व प्रधान और व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं इस हत्या के पीछे एक बड़ी साजिश रची गई थी. मुकदमे में नामजद साजिशकर्ता के रूप में मधुकर यादव को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की, तो पता चला किन शूटरों की मदद से उनकी हत्या कराई गई थी. इसके लिए पांच लाख रुपये दिए गए थे. बताया कि हत्या के पीछे उसकी मंशा नगर पंचायत मोहनलालगंज के चेयरमैन का चुनाव लड़ना था. लेकिन इस प्लान के आड़े सुजीत पाण्डेय आ रहे थे. इसलिए रास्ते से हटाना जरूरी था. वहीं हत्या में प्रयुक्त हुई पिस्टल को भी पुलिस ने बरामद करने की बात कही है. यह पिस्टल गोविंदपुर गांव के पास जंगल से बरामद किया गया है.
पुलिस के खुलासे पर खड़े हुए सवाल
एक तरफ तो मोहनलालगंज पुलिस मधुकर यादव की निशानदेही पर पिस्टल को बरामद करने की बात कह रही है. इस पिस्टल को मुठभेड़ में घायल शूटरों से पूछताछ के दौरान पुलिस क्यों नहीं बरामद कर सकी थी. ऐसे कई सवालों का जवाब पुलिस के पास नहीं है. वही मधुकर की रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने उसे जेल पहुंचा दिया. जेल में मधुकर की गतिविधियों को देखते हुए जेल अधीक्षक ने उसे हाईसिक्योरिटी बैरक में रखने के आदेश दिए हैं.