लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर थाना अंतर्गत रविवार को महिला के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने 18 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. दूसरी तरफ बच्ची के साथ शारीरिक शोषण करने वाले नौकर को भी गिरफ्तार किया गया है. इसे लेकर लंबे समय से वांछित चल रहे अभियुक्तों को लेकर तलाश थी.
मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त प्रदीप कश्यप को शिप्रा अपार्टमेंट के सामने से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, रामसुत को अलकनंदा अपार्टमेंट गोमती नगर विस्तार से गिरफ्तार किया गया है. गोमती नगर विस्तार पुलिस द्वारा प्रदीप कश्यप के खिलाफ महिला के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने को लेकर शिकायत की गई थी. इसे लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया था.
इसे भी पढे़ंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
वहीं, दूसरी तरफ पुलिस टीम ने अभियुक्त रामसूत को एक महिला और बच्ची के साथ शारीरिक शोषण करने के आरोप में 18 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया. इसके द्वारा बच्ची और पत्नी को नशीली दवा खिलाकर शारीरिक संबंध बनाना तथा वीडियो बनाकर वादी की पुत्री के साथ गलत काम करने का आरोप था. जान से मारने की धमकी दी गई. इसे लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. पुलिस टीम ने रामसुत पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी पिपरावा थाना महोली जनपद सीतापुर को मुखबिर के सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया.