उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टॉयलेट के बहाने पुलिस को झांसा देकर भागा बदमाश - दिल्ली पुलिस

राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर थाना पुलिस की गिरफ्त से चीटिंग का आरोपी नितिन नागपाल फरार हो गया है. पुलिस टीम बनाकर आरोपी की तलाश की जा रही है.

टॉयलेट के बहाने पुलिस को झांसा देकर भागा बदमाश

By

Published : Jul 19, 2019, 11:29 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की लक्ष्मी नगर थाना पुलिस की गिरफ्त से टॉयलेट का बहाना बनाकर आरोपी भाग गया है. पुलिस टीम बनाकर आरोपी की तलाश कर रही है. राजधानी के लक्ष्मी नगर थाना पुलिस की गिरफ्त से चीटिंग का आरोपी नितिन नागपाल फरार हो गया है.

टॉयलेट के बहाने दिया झांसा

बताया जा रहा है कि तहकीकात के लिए लक्ष्मी नगर थाना पुलिस की एक टीम नितिन को देहरादून लेकर जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में टॉयलेट के बहाने पुलिस को झांसा देकर वो फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी नितिन की तलाश कर रही है.

क्या था मामला
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लक्ष्मी नगर पुलिस ने नितिन को देहरादून से गिरफ्तार किया था और उसे पीसी रिमांड पर लेकर देहरादून जांच के लिए ले जाया जा रहा था. रास्ते में नितिन ने टॉयलेट की इच्छा ज़ाहिर की. मुजफ्फरनगर इलाके में एक रेस्टोरेंट में गाड़ी रोक कर उसे टॉयलेट के लिए ले जाया गया. इसी दौरान वह अंधेरे का फायदा उठाकर खिड़की से कूदकर फरार हो गया. आरोपी को ओला कैब से ASI विजय दत्त और कॉन्स्टेबल मोहित देहरादून लेकर जा रहे थे. आरोपी को 2 दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था. पुलिस टीम बनाकर आरोपी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details